दुनिया के सबसे अमीर, टैक्स देने के नाम पर बन रहे गरीब
वाशिंगटन कहने को इनके पास बेशुमार दौलत है। इतनी कि यदि ये एक देश बनाएं नी वो दुनिया का सबसे अमीर देश हो। फिर भी इन लोगों ने एक थैला भी टैक्स नहीं दिया। जी सही सुना, अमरीका के 25 सबसे अमीर लोग कोई टैक्स नहीं देते हैं। इनमें जेफ बेजोस एलन मस्क न बफेट और माइकल ब्लूमबर्ग जैसे दुनिया के सबसे बड़े रईस शामिल हैं। समाचार संगठन प्रोपब्लिका के आंतरिक राजस्व सेवा कर डेटा के एक अध्ययन के अनुसार 2014-2018 में इन रईसों ने या तो टैक्स नहीं दिया या दिया तो बहुत कम
कमाए 401 बिलियन दिया सिर्फ 3.4 प्रति
प्रोपब्लिका ने फोर्ब्स के आंकड़ों पर अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि अमरीका में देश के सबसे अमीर लोगों ने टैक्स में अपनी संपत्ति का केवल एक अंश 13.6 बिलियन डॉलर (3.4%) का ही भुगतान किया। जबकि उनकी कुल सामूहिक संपत्ति 401 बिलियन डॉलर से अधिक बढ़ी थी।
साल 2014 से 2018 के दौरान अमरीका के टॉप 25 सबसे रईस लोगों ने सिर्फ 15.8 फीसदी (13.6 बिलियन डॉलर) का औसत टैक्स चुकाया।
Comments
Post a Comment