हैदराबाद के बाद अब जयपुर के नाहरगढ़ चिड़ियाघर में एक शेर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस शेर का नाम है त्रिपुर. जयपुर के इस चिड़ियाघर से 13 जानवरों के सैंपल कोरोना जांच के लिए इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) के सेंटर फॉर एनिमल डिजीज रिसर्च एंड डायग्नोसिस (CADARD) भेजा गया था. जहां पर जांच होने के बाद त्रिपुर शेर को कोरोना संक्रमित बताया गया है. जयपुर से तीन शेर, तीन बाघ और एक पैंथर समेत 13 जानवरों के सैंपल भेजे गए थे. आइए जानते हैं एक्सपर्ट से कि इन जानवरों की जांच कैसे होती है? इनकी रिपोर्ट कितने दिनों में आती है? (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी) 2/12 CADARD के ज्वाइंट डायरेक्टर और देश भर से आने वाले जानवरों के सैंपलों की जांच करने वाले साइंटिस्ट डॉ. केपी सिंह ने aajtak.in से खास बातचीत में कहा कि सैंपल चिड़ियाघर के कर्मचारी और जीव विशेषज्ञ ही कलेक्ट करते हैं. वो जानवर को पिंजड़े में डालकर उसके मल का सैंपल (Faecal Sample) लेते हैं. या फिर उसके गुदा द्वार से स्वैब (Rectum Swab) लेते हैं. फिलहाल नाक से गले से स्वैब या सलाइवा सैंपल नहीं लिए जा रहे हैं. 3/12 डॉ. क...
all informetion Insta. Id. pratap2276