Skip to main content

Posts

Showing posts from May 13, 2021

News lion positive

  हैदराबाद के बाद अब जयपुर के नाहरगढ़ चिड़ियाघर में एक शेर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस शेर का नाम है त्रिपुर. जयपुर के इस चिड़ियाघर से 13 जानवरों के सैंपल कोरोना जांच के लिए इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) के सेंटर फॉर एनिमल डिजीज रिसर्च एंड डायग्नोसिस (CADARD) भेजा गया था. जहां पर जांच होने के बाद त्रिपुर शेर को कोरोना संक्रमित बताया गया है. जयपुर से तीन शेर, तीन बाघ और एक पैंथर समेत 13 जानवरों के सैंपल भेजे गए थे. आइए जानते हैं एक्सपर्ट से कि इन जानवरों की जांच कैसे होती है? इनकी रिपोर्ट कितने दिनों में आती है?   (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी) 2/12 CADARD के ज्वाइंट डायरेक्टर और देश भर से आने वाले जानवरों के सैंपलों की जांच करने वाले साइंटिस्ट डॉ. केपी सिंह ने aajtak.in से खास बातचीत में कहा कि सैंपल चिड़ियाघर के कर्मचारी और जीव विशेषज्ञ ही कलेक्ट करते हैं. वो जानवर को पिंजड़े में डालकर उसके मल का सैंपल (Faecal Sample) लेते हैं. या फिर उसके गुदा द्वार से स्वैब (Rectum Swab) लेते हैं. फिलहाल नाक से गले से स्वैब या सलाइवा सैंपल नहीं लिए जा रहे हैं.  3/12 डॉ. केपी सिंह ने बताया क

Reet exam

REET 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता (REET) परीक्षा के दूसरी बार भी टलने के आसार हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि राजस्थान में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन की परिस्थिति को देखते हुए सरकार इस परीक्षा को फिर से स्थगित कर सकती हैं। सरकार की तरफ से भी ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि परीक्षा को स्थगित किया जा सकता है औऱ हालत सामान्य होने पर परीक्षा कराई जाएगी। राजस्थान सरकार ने 24 मई तक सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया है। ऐसे में कामकाज ठप्प रहेगा। इससे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने   कोरोना वायरस  महामारी की वजह से RSMSSB जूनियर इंजीनियर 2020 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 12 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी।