अरब सागर में उठा चक्रवात ताऊ-ते मंगलवार को राजस्थान में एंट्री करेगा। माैसम विभाग की चेतावनी है कि इससे कई जिलाें में भारी से अति भारी बारिश हाे सकती है। राजस्थान में दक्षिणी-पश्चिमी जिलाें के रास्ते से प्रवेश करने के बाद यह तूफान उत्तरी-पूर्वी इलाकाें से हाेता हुआ गुजरेगा। इस दाैरान 30 जिलाें काे प्रभावित करेगा और 12 जिलाें में अत्यंत भारी बारिश हाेने का अनुमान है। यह सीवियर साइक्लाेन गुजरात के बाद डिप्रेशन सिस्टम के रूप में आगे बढ़ेगा। इस दाैरान 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। साेमवार काे भी दक्षिणी जिले उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, माउंट आबू सहित कई स्थानाें पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। 18-19 मई को तूफान का सर्वाधिक असर रहेगा। 20 मई काे यह तूफान उत्तरी पूर्वी इलाकाें की ओर आगे बढ़ते हुए कमजाेर पड़ जाएगा। बांसवाड़ा में कई स्थानाें पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। प्रदेश पर प्रभाव... रेड अलर्ट- डूंगरपुर, सिराेही, उदयपुर, जालाेर व पाली में सबसे ज्यादा। अति भारी बारिश और तेज हवाएं। आरेंज अलर्ट- जयपुर, चित्ताैड़, बांसवाड़ा, अजमेर, प्रतापगढ़, राजस...
all informetion Insta. Id. pratap2276