Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

राजस्थान में 1 जून से 'मिनी अनलॉक

  प्रदेश में कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार 1 जून से ​मिनी अनलॉक की शुरुआत करने जा रही है। ​मिनी अनलॉक इसलिए क्योंकि बहुत ज्यादा छूट नहीं मिलने वाली है, अनलॉक के पहले फेज में बाजार में सीमित संख्या में दुकानों को खोलने की मंजूरी मिलेगी। गृह विभाग अनलॉक की गाइडलाइन तैयार करने में जुटा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दो दिन में अनलॉक की गाइडलाइन को मंजूरी देंगे। राजस्थान में 8 जून तक लॉकडाउन है, लेकिन जहां कोरोना के मामले कम हैं वहां अनलॉक की शुरुआत होगी। गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक अनलॉक के पहले फेज में रोजमर्रा की जरूरत वाली दुकानों को खोलने की मंजूरी दी जाएगी। किराना और खाद्य साामग्री, दूध, डेयरी जैसी दुकानों के खुलने का समय बढ़ना तय है। किराना दुकानों का समय सुबह 6 से 11 है, जिसे शाम 5 बजे तक बढ़ाया जा सकता है। पहले फेज में एक्सपर्ट्स ने कुछेक बंदिशें ही हटाने का सुझाव दिया है, इसके आधार पर ही गाइडलाइन तैयार की जा रही है। पहले से जिन दुकानों और गतिविधियों को छूट मिल रही हैं उनकी संख्या में और बढ़ोतरी की जाएगी। आवागमन पर लगी रोक हट सकती है अनलॉक में एक जिले से द

​​​गहलोत सरकार ने 21 जून तक के लिए बढ़ाई धारा 144, सार्वजनिक जगहों पर लोगों के इकट्‌ठा होने पर रोक

  कोरोना को देखते हुए राजस्थान में पाबंदियां आगे भी जारी रहेंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को सभी जिलों मेंं धारा 144 की अवधि 21 जून तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बाद गृह विभाग ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। यह अवधि 21 मई को खत्म हो रही थी। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के आते ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू और धारा 144 लगाने का फैसला किया था। पहले 20 अप्रैल को 22 अप्रैल से 21 मई तक के लिए सभी कलेक्टरों को धारा 144 लगाने के अधिकार दिए थे। अब इसकी अवधि को फिर बढ़ाया गया है। अब प्रदेश के सभी कलेक्टर अपने स्तर पर धारा 144 लगाने के अलग से आदेश जारी करेंगे। प्रदेश में 24 मई तक लॉकडाउन के प्रावधान पहले से ही लागू हैं। धारा 144 लागू होने के बाद पांच या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक होती है, यह शर्त लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल करने के लिए लगाने पर होता है। महामारी कंट्रोल के लिए लगाई गई धारा 144 में भी वैसे ही प्रावधान होते हैं, लेकिन इसे लागू करने का तरीका अलग होता है। प्रदेश भर में कोरोना की दूसरी लहर पर कंट्रोल करने के लिए ये पाबंदियां लगाई गई हैं।

जयपुर समेत 30 जिले प्रभावित; 12 में भारी बारिश होगी, 60 किमी की गति से चलेंगी हवाएं

  अरब सागर में उठा चक्रवात ताऊ-ते मंगलवार को राजस्थान में एंट्री करेगा। माैसम विभाग की चेतावनी है कि इससे कई जिलाें में भारी से अति भारी बारिश हाे सकती है। राजस्थान में दक्षिणी-पश्चिमी जिलाें के रास्ते से प्रवेश करने के बाद यह तूफान उत्तरी-पूर्वी इलाकाें से हाेता हुआ गुजरेगा। इस दाैरान 30 जिलाें काे प्रभावित करेगा और 12 जिलाें में अत्यंत भारी बारिश हाेने का अनुमान है। यह सीवियर साइक्लाेन गुजरात के बाद डिप्रेशन सिस्टम के रूप में आगे बढ़ेगा। इस दाैरान 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। साेमवार काे भी दक्षिणी जिले उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, माउंट आबू सहित कई स्थानाें पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। 18-19 मई को तूफान का सर्वाधिक असर रहेगा। 20 मई काे यह तूफान उत्तरी पूर्वी इलाकाें की ओर आगे बढ़ते हुए कमजाेर पड़ जाएगा। बांसवाड़ा में कई स्थानाें पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। प्रदेश पर प्रभाव... रेड अलर्ट-  डूंगरपुर, सिराेही, उदयपुर, जालाेर व पाली में सबसे ज्यादा। अति भारी बारिश और तेज हवाएं। आरेंज अलर्ट-  जयपुर, चित्ताैड़, बांसवाड़ा, अजमेर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिराेही,

सत्र 2020-21 में बिना परीक्षा प्रोन्नत होंगे लाखों छात्र

  University Exam 2021 : कोरोना               महामारी की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शैक्षिक सत्र 2020-21 में मुख्य एवं सेमेस्टर परीक्षाओं के बिना ही छात्र-छात्राओं को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत किया जाएगा। प्रोन्नत किए जाने का मानक तय करने के लिए शासन ने तीन कुलपतियों की एक कमेटी गठित की है। कमेटी की संस्तुतियों के आधार पर फैसला शासन स्तर से लिया जाएगा।        उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद की तरफ से जारी आदेश के अनुसार कमेटी में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रो. कृष्णपाल सिंह को शामिल किया गया है। कमेटी से एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। सत्र 2020-21 में कोरोना की पहली व दूसरी लहर के कारण शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ परीक्षाएं भी प्रभावित हुई हैं। आनलाइन कक्षाओं के सहारे शैक्षणिक कार्य कुछ हद तक हुआ भी लेकिन परीक्षाएं नहीं हो सकीं। खुद लखनऊ विश्वविद्यालय में ज्यादातर परीक्षाएं नहीं हो पाई

ईद मुबारक कह देना..’, इन संदेशों से दें अपनो को इस खास दिन की मुबारकबाद/

  1. ईद का त्योहार आया है, खुशियां अपने संग लाया है… खुदा ने दुनिया को महकाया है, देखो फिर ईद का त्योहार आया है! आप सभी को दिल से ईद मुबारक! 2. ऐ चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना खुशी का दिन और हंसी की शाम देना जब वो देखे तुझे बाहर आकर उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।। दिल से ईद मुबारक

News lion positive

  हैदराबाद के बाद अब जयपुर के नाहरगढ़ चिड़ियाघर में एक शेर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस शेर का नाम है त्रिपुर. जयपुर के इस चिड़ियाघर से 13 जानवरों के सैंपल कोरोना जांच के लिए इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) के सेंटर फॉर एनिमल डिजीज रिसर्च एंड डायग्नोसिस (CADARD) भेजा गया था. जहां पर जांच होने के बाद त्रिपुर शेर को कोरोना संक्रमित बताया गया है. जयपुर से तीन शेर, तीन बाघ और एक पैंथर समेत 13 जानवरों के सैंपल भेजे गए थे. आइए जानते हैं एक्सपर्ट से कि इन जानवरों की जांच कैसे होती है? इनकी रिपोर्ट कितने दिनों में आती है?   (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी) 2/12 CADARD के ज्वाइंट डायरेक्टर और देश भर से आने वाले जानवरों के सैंपलों की जांच करने वाले साइंटिस्ट डॉ. केपी सिंह ने aajtak.in से खास बातचीत में कहा कि सैंपल चिड़ियाघर के कर्मचारी और जीव विशेषज्ञ ही कलेक्ट करते हैं. वो जानवर को पिंजड़े में डालकर उसके मल का सैंपल (Faecal Sample) लेते हैं. या फिर उसके गुदा द्वार से स्वैब (Rectum Swab) लेते हैं. फिलहाल नाक से गले से स्वैब या सलाइवा सैंपल नहीं लिए जा रहे हैं.  3/12 डॉ. केपी सिंह ने बताया क

Reet exam

REET 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता (REET) परीक्षा के दूसरी बार भी टलने के आसार हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि राजस्थान में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन की परिस्थिति को देखते हुए सरकार इस परीक्षा को फिर से स्थगित कर सकती हैं। सरकार की तरफ से भी ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि परीक्षा को स्थगित किया जा सकता है औऱ हालत सामान्य होने पर परीक्षा कराई जाएगी। राजस्थान सरकार ने 24 मई तक सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया है। ऐसे में कामकाज ठप्प रहेगा। इससे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने   कोरोना वायरस  महामारी की वजह से RSMSSB जूनियर इंजीनियर 2020 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 12 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी।