Skip to main content

Posts

Showing posts from 2021

Ras admit card download

 *राजस्थान RAS एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिए गए हैं*                                   👇 https://rpsc.rajasthan.gov.in/admitcardnew?Pie=RAS_PRE_2021 Ras admit card download 👆 सबसे पहले अपने नाम और रोल नंबर से एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें *राजस्थान रोडवेज से ख़बर* पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए बड़ा फैसला, 23 और 24 अक्टूबर को परीक्षा के परीक्षार्थियों को दो दिन पूर्व मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा, परीक्षा के एक दिन बाद भी निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी        RSMSSB Patwari Exam Date 2021 राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड 2021 (RSMSSB Admit Card)  –  लिंक निचे दी गयी है |  आयु सीमा (Age Limits) –  इस Rajasthan Patwari Vacancy 2021 के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 25 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे ! चयन प्रक्रिया (Selection Process)–  इस Rajasthan Patwari Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन एग्जाम , फिजिकल टेस्ट , मेडिकल ट...

M. A new admit card download

 M. A  previous admit card review this link touch the opan and download admit card  http://www.univindia.net/   sabse aasan trika admit card download karne ka only ek touch pr lownload kre    MGSU MA First Year Admit Card    Download Now   Admit Card Download Link    Click Here The exact date to release MGSU MA Admit Card is not announced yet. But it will soon inform after the official declaration. Those have got their date sheet they should start exam preparation continuously. Students also visit here regularly. There are lots of students who are studying at Maharaja Ganga Singh University. We well know that all enrolled students are very curious to download their admit card, but you have no wait for some days more. Download MGSU B.ed Admit Card 2021 Download MGSU UG PG Admit Card 2021 MGSU BCOM Admit Card 2021 MGS University Time Table 2021 Admit Card is one of that entry pass for the examination hall. Because without admit card ...

Ptet result 2021

 Ptet result  *PTET 2021 का रिजल्ट आज 1 बजे होगा जारी* उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी करेंगे जारी, हिंदी ग्रन्थ अकादमी सभागार, झालाना से होगा जारी, 5 लाख 33 हजार 78 विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा और अधिक जानकारी के लिए जॉइन करें टेलीग्राम👉 https://t.me/princepratap07 Conducted by Government Dungar College, Bikaner Exam name Pre-Teacher Education Test [PTET] Course B.Sc / B.ed State Bikaner, Rajasthan Exam date 08 Sept 2021 Result mode Online Result date Release soon Website www.ptetraj.com New >> https://t.me/lakshyaonlinecenterrajgarh New>> https://ptetraj2021.com/   PTET Cut Off Marks 2021 The result for this exam will be released in the last week of September 2021. You can check your result by your roll number and date of birth. You must also have complete knowledge about the cut off marks of this exam. The cut off marks will be issued separately for all the categories which you can check online. The cut off marks are prepared to keep in mind the total ...

REET Admit Card 2021

  REET Admit Card 2021 in Hindi: – राजस्थान रीट का एडमिट कार्ड आज 17 सितम्बर 2021 को शाम 07 बजे   जारी जारी हो गया है|  अभ्यर्थी जिन्होंने रीट लेवल 1 तथा 2 परीक्षा में भाग लेना है वो रीट प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.reetbser21.com, www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 से डाउनलोड कर सकते है| एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर, जन्म दिनांक तथा लॉगिन पासवर्ड की जरूरत होगी|  reetbser21.com, reetbser21.org and reetbser21.net वेबसाइट पर अधिक यूजर कारण यह धीरे खुल रही है|  इनके अलावा किसी भी साइट पर लॉगिन ना करें| रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक जारी होते ही इसकी सुचना आपको इस पेज पर नीचे मिल जाएगी| रीट 2021 राजस्थान के 200 शहरों में 4000 परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी जिसमे 17 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे| अधिक जानकारी तथा एडमिट कार्ड डाउनलोड डायरेक्ट लिंक के लिए इस पेज पर नीचे जाएं| <script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8324411789577649"      crossorigin="anonymous"></script...

हमेशा शांत रहे

  "हमेशा शांत रहे" जीवन में खुद को बहुत मजबूत पायेंगे क्योंकि लोहा ठंडा रहने पर ही मजबूत होता है गर्म होने पर तो उसे किसी भी आकार में ढाल दिया जाता हैं

दुनिया के सबसे अमीर, टैक्स देने के नाम पर बन रहे गरीब

 दुनिया के सबसे अमीर, टैक्स देने के नाम पर बन रहे गरीब वाशिंगटन कहने को इनके पास बेशुमार दौलत है। इतनी कि यदि ये एक देश बनाएं नी वो दुनिया का सबसे अमीर देश हो। फिर भी इन लोगों ने एक थैला भी टैक्स नहीं दिया। जी सही सुना, अमरीका के 25 सबसे अमीर लोग कोई टैक्स नहीं देते हैं। इनमें जेफ बेजोस एलन मस्क न बफेट और माइकल ब्लूमबर्ग जैसे दुनिया के सबसे बड़े रईस शामिल हैं। समाचार संगठन प्रोपब्लिका के आंतरिक राजस्व सेवा कर डेटा के एक अध्ययन के अनुसार 2014-2018 में इन रईसों ने या तो टैक्स नहीं दिया या दिया तो बहुत कम कमाए 401 बिलियन दिया सिर्फ 3.4 प्रति प्रोपब्लिका ने फोर्ब्स के आंकड़ों पर अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि अमरीका में देश के सबसे अमीर लोगों ने टैक्स में अपनी संपत्ति का केवल एक अंश 13.6 बिलियन डॉलर (3.4%) का ही भुगतान किया। जबकि उनकी कुल सामूहिक संपत्ति 401 बिलियन डॉलर से अधिक बढ़ी थी।    साल 2014 से 2018 के दौरान अमरीका के टॉप 25 सबसे रईस लोगों ने सिर्फ 15.8 फीसदी (13.6 बिलियन डॉलर) का औसत टैक्स चुकाया।

राजस्थान में 1 जून से 'मिनी अनलॉक

  प्रदेश में कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार 1 जून से ​मिनी अनलॉक की शुरुआत करने जा रही है। ​मिनी अनलॉक इसलिए क्योंकि बहुत ज्यादा छूट नहीं मिलने वाली है, अनलॉक के पहले फेज में बाजार में सीमित संख्या में दुकानों को खोलने की मंजूरी मिलेगी। गृह विभाग अनलॉक की गाइडलाइन तैयार करने में जुटा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दो दिन में अनलॉक की गाइडलाइन को मंजूरी देंगे। राजस्थान में 8 जून तक लॉकडाउन है, लेकिन जहां कोरोना के मामले कम हैं वहां अनलॉक की शुरुआत होगी। गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक अनलॉक के पहले फेज में रोजमर्रा की जरूरत वाली दुकानों को खोलने की मंजूरी दी जाएगी। किराना और खाद्य साामग्री, दूध, डेयरी जैसी दुकानों के खुलने का समय बढ़ना तय है। किराना दुकानों का समय सुबह 6 से 11 है, जिसे शाम 5 बजे तक बढ़ाया जा सकता है। पहले फेज में एक्सपर्ट्स ने कुछेक बंदिशें ही हटाने का सुझाव दिया है, इसके आधार पर ही गाइडलाइन तैयार की जा रही है। पहले से जिन दुकानों और गतिविधियों को छूट मिल रही हैं उनकी संख्या में और बढ़ोतरी की जाएगी। आवागमन पर लगी रोक हट सकती है अनलॉक में एक जिले ...

​​​गहलोत सरकार ने 21 जून तक के लिए बढ़ाई धारा 144, सार्वजनिक जगहों पर लोगों के इकट्‌ठा होने पर रोक

  कोरोना को देखते हुए राजस्थान में पाबंदियां आगे भी जारी रहेंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को सभी जिलों मेंं धारा 144 की अवधि 21 जून तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बाद गृह विभाग ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। यह अवधि 21 मई को खत्म हो रही थी। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के आते ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू और धारा 144 लगाने का फैसला किया था। पहले 20 अप्रैल को 22 अप्रैल से 21 मई तक के लिए सभी कलेक्टरों को धारा 144 लगाने के अधिकार दिए थे। अब इसकी अवधि को फिर बढ़ाया गया है। अब प्रदेश के सभी कलेक्टर अपने स्तर पर धारा 144 लगाने के अलग से आदेश जारी करेंगे। प्रदेश में 24 मई तक लॉकडाउन के प्रावधान पहले से ही लागू हैं। धारा 144 लागू होने के बाद पांच या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक होती है, यह शर्त लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल करने के लिए लगाने पर होता है। महामारी कंट्रोल के लिए लगाई गई धारा 144 में भी वैसे ही प्रावधान होते हैं, लेकिन इसे लागू करने का तरीका अलग होता है। प्रदेश भर में कोरोना की दूसरी लहर पर कंट्रोल करने के लिए ये पाबंदियां लगाई गई हैं।

जयपुर समेत 30 जिले प्रभावित; 12 में भारी बारिश होगी, 60 किमी की गति से चलेंगी हवाएं

  अरब सागर में उठा चक्रवात ताऊ-ते मंगलवार को राजस्थान में एंट्री करेगा। माैसम विभाग की चेतावनी है कि इससे कई जिलाें में भारी से अति भारी बारिश हाे सकती है। राजस्थान में दक्षिणी-पश्चिमी जिलाें के रास्ते से प्रवेश करने के बाद यह तूफान उत्तरी-पूर्वी इलाकाें से हाेता हुआ गुजरेगा। इस दाैरान 30 जिलाें काे प्रभावित करेगा और 12 जिलाें में अत्यंत भारी बारिश हाेने का अनुमान है। यह सीवियर साइक्लाेन गुजरात के बाद डिप्रेशन सिस्टम के रूप में आगे बढ़ेगा। इस दाैरान 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। साेमवार काे भी दक्षिणी जिले उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, माउंट आबू सहित कई स्थानाें पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। 18-19 मई को तूफान का सर्वाधिक असर रहेगा। 20 मई काे यह तूफान उत्तरी पूर्वी इलाकाें की ओर आगे बढ़ते हुए कमजाेर पड़ जाएगा। बांसवाड़ा में कई स्थानाें पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। प्रदेश पर प्रभाव... रेड अलर्ट-  डूंगरपुर, सिराेही, उदयपुर, जालाेर व पाली में सबसे ज्यादा। अति भारी बारिश और तेज हवाएं। आरेंज अलर्ट-  जयपुर, चित्ताैड़, बांसवाड़ा, अजमेर, प्रतापगढ़, राजस...

सत्र 2020-21 में बिना परीक्षा प्रोन्नत होंगे लाखों छात्र

  University Exam 2021 : कोरोना               महामारी की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शैक्षिक सत्र 2020-21 में मुख्य एवं सेमेस्टर परीक्षाओं के बिना ही छात्र-छात्राओं को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत किया जाएगा। प्रोन्नत किए जाने का मानक तय करने के लिए शासन ने तीन कुलपतियों की एक कमेटी गठित की है। कमेटी की संस्तुतियों के आधार पर फैसला शासन स्तर से लिया जाएगा।        उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद की तरफ से जारी आदेश के अनुसार कमेटी में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रो. कृष्णपाल सिंह को शामिल किया गया है। कमेटी से एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। सत्र 2020-21 में कोरोना की पहली व दूसरी लहर के कारण शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ परीक्षाएं भी प्रभावित हुई हैं। आनलाइन कक्षाओं के सहारे शैक्षणिक कार्य कुछ हद तक हुआ भी लेकिन परीक्षाएं नहीं हो ...