सूर्य ग्रहण में भूलकर भी न करें ये काम, जानिए क्या होता है सूतक Oct 24, 2022 6:50 PM आज इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण है। ऐसा 27 साल बाद हुआ है जब दिपावली(Diwali 2022) के अगले दिन यानि आज 25,अक्टूबर 2022,मंगलवार को कोई भी पूजा नहीं होगी चूंकि आज सूर्य ग्रहण है। सोमवार,24 अक्टूबर को देशभर में धूमधाम से दिवाली मनाई गई लेकिन अब 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण ( Surya-Grahan-2022-dat e)पड़ गया है,जोकि इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण है और इसका सूतक काल भी शुरू हो गया है। आमतौर पर दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा( Govardhan Puja )का विधान है लेकिन इस वर्ष दिवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है,जिससे गोवर्धन पूजा की तिथि में बदलाव हो गया है। जी हां, इस साल दिवाली(Diwali),गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja Date 2022) और सूर्य ग्रहण(Surya Grahan 2022) तीनों एक साथ आ गए है। चलिए अब आपको बताते हैे कि सूर्य ग्रहण की तिथि और समय(Surya Grahan date and time) क्या है और इसका सूतक काल कितने बजे लगेगा। ऐसे में गोवर्धन पूजा कब(Surya-Grahan-2022-today-sutak-kaal-time-govardhan-puja-2022-date-solar-eclips...
Diwali 2022: दिवाली पर कब और कैसे करें मां लक्ष्मी की पूजा? जानें शुभ मुहूर्त, विधि और उपाय दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल- शाम 05 बजकर 43 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 16 मिनट तक वृषभ काल- शाम 06 बजकर 53 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 48 मिनट तक महालक्ष्मी की पूजा में बरतें ये सावधानियां मां लक्ष्मी की पूजा सफेद या गुलाबी वस्त्र पहन कर करनी चाहिए. काले, भूरे और नीले रंग के कपड़ों से परहेज करें. दिवाली पर मां लक्ष्मी के उस चित्र या प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए जिसमें वह गुलाबी कमल के पुष्प पर बैठी हों. साथ ही उनके हाथों से धन बरस रहा हो. मां लक्ष्मी को गुलाबी पुष्प विशेषकर कमल चढ़ाना सर्वोत्तम होगा. पूजा के लिए माता लक्ष्मी की नई मूर्ति की स्थापना करें. लक्ष्मी को स्थापित करने से पहले भगवान गणेश की स्थापना करें. दीपावली की रात सबसे ज्यादा अंधेरी होती है. ऐसा कहते हैं कि दिवाली की रात महालक्ष्मी पृथ्वी का भ्रमण करती हैं. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा से पूरे साल धन और समृद्धि प्राप्त होती है. दीपावली के दिन किसी भी प्रकार की दरिद्रता को दूर किया जा सकता है. ज्योतिष के जानकार कहते हैं कि दिवा...